महरौनी: महरौनी क्षेत्र में खूनी संघर्ष में 10 लोग घायल, एक दर्जन से अधिक लोगों ने किया हमला, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल
महरौनी। क्षेत्र के ग्राम गुमची बम्होरी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को रात्रि लगभग 9:30 बजे एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से एक ही परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। इस हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं ।