खिरकिया: खिरकिया रेलवे गेट पर रोज जाम से 50 गांवों के लोग और स्कूली बच्चे परेशान, ओवरब्रिज की मांग
Khirkiya, Harda | Nov 24, 2025 खिरकिया सोमवार को 4 बजे भी जाम लग गया। रेलवे गेट पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से स्थानीय नागरिक परेशान हैं। इस मार्ग से लगभग 50 गांवों के लोगों का आवागमन होता है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जाम के कारण स्कूली बच्चों को विशेष परेशानी होती है।