कोचस: कोचस करगहर सहित जिले में करवा चौथ पर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत, पति की लंबी आयु के लिए चंद्र दर्शन कर खोला व्रत
Kochas, Rohtas | Oct 10, 2025 सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। कार्तिक कृष्ण चतुर्थी की रात को दिव्या माना जाता है, इसलिए इस दिन चंद्रमा को अर्ध देने की परंपरा है। इस अवसर पर भगवान शिव, माता पार्वती, गणपति और चौथ माता का पूजा का विधान है। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडे ने भी इस आस्था के पर्व में हिस्सा लिया...