पालकोट: देवगांव स्कूल परिसर में आदिवासी सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता का आयोजन
Palkot, Gumla | Oct 12, 2025 पालकोट प्रखंड के देवगांव स्कूल परिसर के मैदान में रविवार को आदिवासी सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक भूषण बाड़ा शामिल हुए।आयोजन में पारंपरिक पोशाकों,ढोल-नगाड़ों और लोक गीतों की गूंज से पूरा वातावरण सांस्कृतिक रंग में रंग गया।प्रतियोगिता का आयोजन काथलिक सभा समिति,महिला संघ समिति आदि ने आयोजित किया।