कुम्भलगढ़: कुंभलगढ़ फेस्टिवल में लोक कलाकारों के साथ थिरके पर्यटक, संदीप रत्नू का नाट्य-संगीत रहा आकर्षण
कुंभलगढ़ फेस्टिवल में लोक कलाकारों संग थिरके पर्यटक, संदीप रत्नू का नाट्य-संगीत रहा आकर्षण। कुंभलगढ़ फेस्टिवल के दूसरे दिन देशी-विदेशी पर्यटकों का भारी हुजूम उमड़ा। चकरी, कालबेलिया, लंगा और गवरी जैसे पारंपरिक लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांधा, जिस पर पर्यटक भी थिरकते नज़र आए। शाम को लोकराग-संदीप रत्नू का नाट्य-संगीत मुख्य आकर्षण रहा।