मंडला: उदय चौक सहित अन्य स्थानों पर पंडालों में पहुंचीं मां भवानी की प्रतिमाएं, भक्तों ने आतिशबाजी से किया स्वागत
Mandla, Mandla | Sep 22, 2025 सोमवार से मां जगत जननी मां भवानी दुर्गा के नवरात्र का शुभारंभ हो गया हैै। शहर से लेकर जिले के गांव-गांव तक दुर्गोत्सव समितियों द्वारा मां भवानी के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। स्थापना का दौर सुबह से शाम 6 बजे तक जारी रहा। प्रतिमाओं को बैंडबाजों के साथ पंडाल ले जाया गया। जगह-जगह आतिशबाजी के साथ स्वागत भी किया गया।