खैरथल में नव अंश इंडिया निधि लिमिटेड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, अन्य की तलाश जारी
Kishangarhbas, Alwar | Oct 15, 2025
खैरथल जिले के मातोर में संचालित नववंश इंडिया निधि लिमिटेड से जुड़े गबन के मामले में पुलिस ने आरोपी जयपाल पुत्र उमराव लाल निवासी मातोर को गिरफ्तार किया है। खैरथल थाना अधिकारी ने बुधवार शाम 6:00 बजे बताया कि 29 सितंबर को थाने में दाताराम नरेश चौधरी उमराव पूर्ण जयपाल और अन्य आरोपियों पर गबन कर फरार होने का मामला दर्ज किया था। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।