फरीदाबाद: पथरी का ऑपरेशन कराने आई महिला की मौत, लापरवाही के आरोप में शर्मा नर्सिंग होम पर परिजनों ने हंगामा किया
फरीदाबाद के NIT -5 में शर्मा नर्सिंग हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन करने आई 45 वर्षीय महिला मौत. परिजनों ने रविवार दुपहर 12 बजे लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, रात को शराब के नशे में नर्सिंग होम से गायब हुआ था डॉक्टर. परिजनों ने अस्पताल पर भी लगाए खामियों के आरोप. डॉक्टर प्रशांत यादव के खिलाफ कारवाई की मांग. Sgm नगर की रहने वाली थी मृतक महिला