सिविल लाइन्स: डूसू अध्यक्ष आर्यन माने का कहना, जेएनयूएसयू चुनाव 2025 में हम चारों सीटें जीतेंगे
जेएनयूएसयू चुनाव 2025 पर, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान कहते हैं, "यह एक शानदार अभियान है, और इस बार हम जेएनयू में चारों सीटें जीतेंगे, ठीक वैसे ही जैसे एबीवीपी ने डीयू, हैदराबाद विश्वविद्यालय में अपना परचम लहराया है, और यहाँ तक कि पंजाब विश्वविद्यालय में भी 40 साल बाद अध्यक्ष पद जीता है। जेएनयू का माहौल बहुत सकारात्मक है, छात्र एबीवीपी से जुड़ रहे है