भरतपुर: त्योहारों से पहले सड़कों के पेंच वर्क कार्य को पूर्ण गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए जिला कलेक्टर ने
*त्यौहारों से पहले सड़कों के पेचवर्क कार्य गुणवत्ता से पूरा कराये- जिला कलक्टर**आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति निर्बाध रखने व मिलावट करने वालों पर निगरानी के निर्देश*जिला कलक्टर कमर चौधरी ने कहा कि आगामी पांच दिवसीय त्यौहारों से पहले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सड़कों के पेचवर्क को गुणवत्ता से कराते हुए संबन्धित विभाग शहर के बाजारों, प्रमुख