कैलारस: कैलारस तहसीलदार नरेश शर्मा ने ग्राम ठाठीपुरा में आदिवासी की भूमि को कब्जे से मुक्त कराया, 6 लोग बाउंड ओवर
कैलारस तहसीलदार नरेश शर्मा ने ग्राम ठाठीपुरा में पहुंचकर आदिवासी की भूमि को दबंगो के कब्जे से मुक्त कराया है। मुरैना कलेक्टर के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 18 अक्टूबर को दोपहर पहुंचकर यह कार्यवाही राजस्व अमला एवं पुलिस ने मिलकर की और कार्यवाही शाम 4 बजे तक चली है। कार्यवाही के चलते 6 लोगो पर एक-एक लाख रुपए की राशि का बंद ओवर भी तहसीलदार ने किया।