मंसूरचक: मंसूरचक में तीन गैर-प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार
मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल और मंसूरचक में छापामारी कर थानाध्यक्ष गोविन्द कुमार पाण्डेय ने विशेष अभियान के तहत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और बताया कि थाना कांड संख्या 119/25 के अप्राथमिकी अभियुक्त धारा 331(4)305 बीएन एस के तहत मामला दर्ज था जिसमें ललन साह पिता माधो सहनी ,हर्ष कुमार पिता संतोष साह , सुखदेव कुमार पिता लालबाबू साह को गिरफ्तार कर लिया