भोपालगढ़: रास्ता विवाद पर बुचकला में प्रदर्शन, तीन मुख्य रास्ते किए बंद, एसडीएम ने एक सप्ताह में समाधान का दिया भरोसा
बुचकला गांव में गैर मुमकिन सड़क को लेकर चला आ रहा रास्ता विवाद एक बार फिर गरमा गया।करीब 2 माह पूर्व टंकी पर चढ़े ग्रामीण सुरेश सांखला को मिले प्रशासनिक आश्वासन बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष फैल गया।ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए गांव के तीन मुख्य रास्तों को पत्थरों व झाड़ियों से बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।मौके पर प्रशासन पहुंचा।