सिमरी बख्तियारपुर: तरियामा गांव में किशोरी की जहर खाने से मौत, परिजनों ने जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाया
सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में जहर खाने से 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका की पहचान तरियामा वार्ड नंबर चार निवासी रविंद्र कुमार शर्मा की बेटी रूबी कुमारी के रूप में हुई है। रूबी इंटर की छात्रा थी और अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।