मानिकपुर तहसील क्षेत्र के सरहट रूलर में,शुक्रवार दोपहर 1 बजे अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को, SDM मानिकपुर मोहमद जसीम के निर्देश में राजस्व लेखपाल की सैयुक्त टीम ने, चालक सहित थाना मानिकपुर के सुपुर्द कर दिया है।यहां थाना मानिकपुर पुलिस ने उक्त टैक्टर को थाना परिसर में खड़ा करवा लिया है,वही मारा चंद्रा व सरैया अवैध खनन में विभाग मौन है।