धर्मशाला: शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने गरीब और जरूरतमंदों के लिए शुरू की 'शाहपुर वेलफेयर सोसाइटी'
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि उनका जीवन जनता की सेवा को समर्पित है। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से प्रेरित होकर उन्होंने गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए “शाहपुर वेलफेयर सोसाइटी” का गठन किया है। इस सोसाइटी के माध्यम से अब तक वे लाखों रुपये की आर्थिक सहायता देकर सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों की मदद कर चुके हैं।