रामगढ़/गुहियाजोरी सड़क मार्ग मयूरनाथ के पास गुप्त सुचना पर एंट्री क्राइम चेकिंग के दोरान पुलिस ने बाइक में सवार एक युवक तथा दो नाबालिग लड़की के पास से 45 पुड़िया ब्राउन शुगर हिरोइन को जप्त किया गया सोमवार 2, 00पीएम को गिरफ्तार युवक बबलू कुमार, ग्राम सिमला थाना खागा जिला देवघर को न्यायिक हिरासत से जेल भेजा गया तथा दो नाबालिग लड़के को सुधार बाल गृह भेजा गया।