टोंक: टोंक शहर में दीपावली खरीददारी के लिए उमड़े शहरवासी, पुलिस ने किए सुरक्षा इंतजाम
Tonk, Tonk | Oct 20, 2025 टोंक शहर में दिपावली पर खरीददारी करने को लाखों की तादाद मैं आमजन उमड़ गए, जिसकों लेकर पुलिस ने खास इंतजाम किए, यातायात से लेकर भारी वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंध किया गया।