गंजडुंडवारा ब्लॉक स्थित ग्राम चिना नगला में बंदरों के आतंक से किसान परेशान हैं। सैकड़ों की संख्या में बंदर खेतों में घुसकर आलू, मटर, गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी पटियाली प्रदीप कुमार विमल से समस्या के त्वरित समाधान की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर सपा के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी चिना नगला पहुंचे।