टेहरोली: बमनुआ में खाद लेने पहुंची महिला ने सचिव पर धक्का देकर हटाने का आरोप लगाया
बमनुवा गाँव की निवासी लक्ष्मी देवी गुरुवार को सहकारी समिति से खाद लेने पहुँची थीं। महिला का आरोप है कि जब उसने अपनी बारी आने पर खाद मांगी तो सचिव ने पहले अभद्र भाषा का प्रयोग किया और फिर धक्का देकर पीछे हटा दिया। इस घटना से मौके पर मौजूद किसानों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि समिति में आए दिन किसानों और महिलाओं के साथ होता है |