सूरजगढ़: कोनीपार गांव स्थित HWC तक पहुंचाने का रास्ता नहीं,मरीजों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को होती है परेशानी#jansamasya
सूरजगढ़ा प्रखंड के कवादपुर पंचायत अंतर्गत कोनीपार गांव में सरकार द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए भवन तो बनाया गया और वहां स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी लोगों को मिल रहा है.लेकिन हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर तक पहुंचाने का रास्ता नहीं रहने की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. मंगलवार अपराह्न 1 बजे लोगों ने बताया कि उन्हें निजी खेत से होकर HWC तक आना होता है.