होशंगाबाद नगर: नर्मदापुरम: SDOP ने शादियों के सीजन में सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की लोगों से अपील की
नर्मदापुरम SDOP जितेंद्र पाठक ने रविवार सुबह करीब 10 बजे वीडियो जारी कर सायबर सुरक्षा अलर्ट को लेकर जानकारी दी कि आगामी समय में त्योहारों एवं शादियों का सीजन आने वाला है व्हाट्सएप से apk एप्लिकेशन डाउनलोड नहीं करे अन्यथा आपका मोबाइल हैक हो सकता है।