महवा: रसीदपुर में आयोजित रक्तदान शिविर, बताया गया रक्तदान का महत्व
Mahwa, Dausa | Nov 23, 2025 रसीदपुर में रक्तदान शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया।रविवार शाम 5 बजे पहुंचे एडवोकेट भुवनेश त्रिवेदी ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का काम है व हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी के लिए जीवन दान बनकर काम आता है।रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है।ऐसे कार्यों में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।हरिकिशन मीणा ने ग्रामीणों से ऐसे शिविर लगाते रहने की बात कही।