पिपरिया: पिपरिया प्रखंड में 44 बूथों पर गुरुवार को मतदान, पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र पहुंची
पिपरिया प्रखंड के 44 बूथों पर गुरुवार पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 6 बजे तक मतदान होगा. बुधवार की अपराह्न 7 बजे BDO रितु रंजन ने बताया कि सभी बूथों पर मतदान कर्मी मतदान सामग्री के साथ पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय वलीपुर में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. सभी बूथों पर स्थानीय पुलिस के साथ CAPF जवानों की तैनाती की गई है.