खिरकिया में मंगलवार को 4 बजे 21 दिसंबर को हरदा में होने वाले जन क्रांति न्याय आंदोलन के समर्थन में एक विशाल आमसभा और जनसंपर्क रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजपूत समाज, करणी सेवा परिवार और महाराणा सेना द्वारा खिरकिया के छीपाबड़ में बुलाया गया था, जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।