गुरुवार 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर बीडीओ श्री राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत बिलकांदी पंचायत में मनरेगा के तहत सात-आठ वर्ष लंबित पुरानी योजनाओं का भौतिक जाँच किया गया। पंचायत के मसानजोर गाँव में लाभुक सरमुनी टुडू का डोभा निर्माण (वित्तीय वर्ष 2018-19) का भौतिक जाँच किया गया। उक्त डोभा में लगभग 5 फीट कार्य किया गया है...