फुलवारी: फुलवारी के सरीस्ताबाद में दो बच्चों का शौक मिलने से इलाके में फैली सनसनी
Phulwari, Patna | Jul 15, 2024 फुलवारी के बेउर थाना क्षेत्र के सरीस्ताबाद में एक 12 वर्षीय बच्चा और दूसरा 11 वर्षीय दो बच्चे का शो मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं बताया जाता है कि दोनों बच्चा बाईपास पर घोड़े की सवारी करने जा रहे थे इसी दौरान एक पानी भरे गड्ढे से दोनों बच्चे का शव बरामद किया गया। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख मार्ग को आग जनी कर घंटो जाम रखा।