पानीपत: इसराना में गिरी घर की छत, मलबे में दबने से बचा परिवार
पानीपत जिले में 3 दिनों से रुक रुककर हो रही बरसात के चलते इसराना में एक घर की अचानक से छत गिर गई और छत के मलबे में दबने से परिवार के 5 लोग बच गए बता दे कि जैसे ही छत का मलबा और मिट्टी ऊपर से गिरने लगी तो नीचे बैठे परिवार के सभी लोग दौड़ पड़े और दौड़कर अपनी जान बचाई घर के मालिक राजेश ने शुक्रवार करीब 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जब ये हादसा हुआ उस वक्त वह