सफीदों: सफीदों में ड्रग इंस्पेक्टर ने एक मेडिकल स्टोर को ताला जड़ा
Safidon, Jind | Nov 26, 2025 सफीदों के सहारनपुर रोड पर शतक एक मेडिकल स्टोर को ड्रग इंस्पेक्टर रूबी शर्मा ने सस्पेंशन को देखते हुए सील कर दिया ड्रग इंस्पेक्टर में जानकारी देते हुए बताएं कि इस मेडिकल स्टोर की सीएम विंडो लगी हुई थी जिसके तहत हमारे द्वारा जांच की गई जांच के बाद इसका SDOC करनाल से सस्पेंशन आया 10 दिन का सस्पेंशन उनके पास आया है जिसके तहत इस मेडिकल स्टोर को सील किया गया है