भिनगा: करमैती बलरामपुर से सिरसिया पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने के एक वांछित अभियुक्त को करमैती बलरामपुर से सिरसिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी के विरुद्ध नाबालिग के परिजनों ने थाने में शिकायत की थी जिस पर मामला दर्ज हुआ था. आरोपी संदीप पासवान घोलिया शिवगढ़ खुर्द का निवासी है। जिसे पुलिस ने न्यायालय रवाना किया, जबकि पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।