चौपारण: ग्राम असनाचूआ में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन मुखिया श्रीमती देवतीदेवी ने किया
चौपारण के करमा पंचायत अंतर्गत ग्राम असनाचूआ में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन पंचायत की मुखिया श्रीमती देवेंद्र देवी ने किया। इस मौके पर पंचायत सहायक आंगनवाड़ी सेविका जल सहीया जेएसएलपीएस के सक्रिय दीदी भी उपस्थित रही।