विदिशा: कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध वाहन व खुदाई पर कार्रवाई, पोकलेन जब्त
विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर विदिशा जिलेभर में मंगलवार शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच सभी एसडीएम सभी तहसीलदार और सभी नायब तहसीलदारों के अलावा खनिज विभाग और जिला परिवहन विभाग द्वारा अलग-अलग स्थान पर औचक निरीक्षण करते हुए कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 27 स्थान पर अधिकारियो ने वाहन जांचे, वहीं एक स्थान से अवैध रूप से चल रही खुदाई पर पोकलेन जब्त की गई।