मनातू: मनातू थाना के ग्राम खरिकदाग में अफीम पोस्ता हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया
Manatu, Palamu | Oct 26, 2025 आज दिनांक 26/10/2025 को मनातू थाना अंतर्गत ग्राम खरिकदाग, धनकाही टोला गढ़गांव, चंपी के लोगों के बीच अफीम/पोस्ता खेती हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को अफीम/पोस्ता खेती के जगह पर वैकल्पिक खेती के तौर उड़द, माडूआ, गेहूं, सरसों, मक्का, चना, इत्यादि खेती करने के लिए प्रेरित किया । इसके साथ लघु उद्योग में मधुमक्खी पालन, बकरी पा