दतिया नगर: कलेक्टर ने सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी की 2 साल से लंबित पेंशन और ग्रेच्युटी की समस्या का किया समाधान
कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की जनसुनवाई में एक सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी की दो साल से लंबित पेंशन,ग्रेच्युटी और लीव एनकैशमेंट की समस्या सुनी गई।कलेक्टर ने तत्काल आदेश दिया 7 दिन के भीतर पूरा भुगतान हो।सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है हर अधिकारी-कर्मचारी को उसका अधिकार समय पर मिले। वीडियो मंगलवार को हुई जनसुनवाई का है जिसकी जानकारी प्रशासन द्वारा शनिवार की रातमिली.