भभुआ: भभुआ अनुमंडल कार्यालय में रालोजपा प्रत्याशी विकास उर्फ बबलू तिवारी ने भभुआ विधानसभा क्षेत्र 205 से नामांकन किया
Bhabua, Kaimur | Oct 20, 2025 भभुआ अनुमंडल कार्यालय में भभुआ विधानसभा क्षेत्र 205 से रालोजपा प्रत्याशी विकास उर्फ बबलू तिवारी ने नामांकन कर नगरपालिका मैदान में सभा का संबोधन किया। वही 4 बजे सभा का संबोधन करने के दौरान कहा कि धर्म कि रंजिश छोड़कर सही विधायक चुने। ताकि भभुआ विधानसभा और यहां की जनता का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि सभी जाति एवं समुदाय के लोग अच्छा विधायक चुनेंगे।