भानपुरा: छत्तीसगढ़ सरकार के रजिस्ट्रार जनरल पंकज जैन ने शा.कन्या.हा.से.वि.संधारा की छात्राओं से किया संवाद
संधारा में छत्तीसगढ़ सरकार के रजिस्ट्रार जनरल पंकज जैन का दो दिवसीय परिवार सहित निजी प्रवास पर संधारा पहुंचे थे जहां उन्होंने समाज सेवी आनंद जैन ठोरा के साथ भानपुरा के अतिशेय क्षेत्र केथूली मंदिर और झालावाड़ राजस्थान चांदखेड़ी के दर्शन किए और देश में सुख शांति अमन चैन की मनोकामनाएं की श्री जैन ने अपने प्रवास के दौरान संधारा में छात्रों से संवाद किया।