सरदारपुर: पैसा एक्ट के बाद भी आदिवासियों की ज़मीन NERD को आवंटित, MLA के नेतृत्व में सरदारपुर में ज्ञापन
पैसा एक्ट के तहत पारित प्रस्ताव के बावजूद ग्राम पंचायत जौलाना की समस्त शासकीय भूमि एन.ई.आर.डी. कार्यालय भोपाल को आवंटित की गई है। जिसके चलते सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल और ग्रामीणो नेबसरदारपुर में एसडीएम कार्यालय पहुचकर एसडीएम सलोनी अग्रवाल को ज्ञापन सौपा।