नाला: नाला और खैरा मंडल में प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना गया
Nala, Jamtara | Nov 30, 2025 खैरा और नाला मंडल में रविवार को पूर्वाह्न 11बजे से प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण सुना गया| इस दौरान नाला प्रखंड एवं खैरा मंडल के विभिन्न बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 128वीं "मन की बात" कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना गया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रेडियो एवं टीवी माध्यम से कार्यक्रम को सुना और देखा|