बिलासपुर सदर: सतलुज नदी में नग्न अवस्था में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी, डीएसपी ने दी जानकारी
कसोल स्थित वाटर स्पोर्ट्स सेंटर के पास सतलुज नदी में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव नग्न अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने नदी में शव को तैरते हुए देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बरमाणा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। डीएसपी मदन धीमान ने मामले की जानकारी दी है।