राघोपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राघोपुर से चुनावी प्रचार शुरू किया, तेजस्वी के क्षेत्र में सुनी लोगों की समस्या
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा पहुंचे। राजद नेता तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में उन्होंने कई जगह घूम-घूमकर आम लोगों खासकर महिलाओं से बात की। उनकी समस्याओं को समझा। इस दौरान महिलाओं ने इलाके में स्कूल न होने, अस्पताल न होने की शिकायतें की।