कैविनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पुत्र आकाश राजपूत ने राहतगढ़ के ग्राम खेजरामाफी पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल, झिला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासकीय कन्या हाई स्कूल राहतगढ़ पहुचकर स्मार्ट बोर्ड की सौगात दी और निशुल्क साइकिलों का वितरण किया,,इसी कड़ी में सी एम राइज विद्यालय राहतगढ़ में भी एक कार्येक्रम का आयोजन किया गया।