कोचस: आगामी छठ महापर्व को लेकर कोचस नगर पंचायत के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न छठ घाट का किया निरीक्षण
Kochas, Rohtas | Oct 13, 2025 कोचस नगर पंचायत में नगर पंचायत के चेयरमैन, उप चेयरमैन प्रतिनिधि, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी के द्वारा नगर पंचायत के विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया गया है। जिसमें काली माता पोखरा घाट, परसिया पोखरा घाट, धर्मावती नदी मोहनिया रोड घाट, धर्मावती नदी ओझवलिया घाट, सूर्य मंदिर पोखरा घाट का निरीक्षण किया गया एवं घाटों पर चल रहे कार्यों का अवलोकन भी...