जौरा: जौरा शहर में नेशनल हाईवे 552 पर घटिया पेचवर्क, एसडीएम ने विभाग को पत्र लिखने की बात कही
Joura, Morena | Nov 1, 2025 जौरा शहर में नेशनल हाईवे 552 पर किया घटिया क्वालिटी का पैच वर्क एसडीएम ने विभाग को पत्र लिखने की कही। जानकारी के अनुसार बता दें कि जौरा एसडीम को जब वीडियो के माध्यम से बताया तो उन्होंने कहा कि अगर इतनी घटिया क्वालिटी का कार्य किया है तो अपन विभाग को पत्र लिखकर पुनः कार्य करने की कार्यवाही करेंगे।