रसूलाबाद: कहिंजरी में सड़क निर्माण के दौरान महिला मजदूर को सर्प ने काटा, सीएचसी में डॉक्टरों ने शुरू किया उपचार
रसूलाबाद क्षेत्र के कहिंजरी में बिहार निवासी मालती देवी पत्नी रंजन कहिंजरी से भगवंतपुर मार्ग के हो रहे सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करती है रोड सेफ्टी पटरी पर काम के दौरान उसे एक जहरीले सर्प ने डस लिया हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर प्रवीण ने मालती का उपचार शुरू किया।