निवास: निवास पुलिस ने थाना क्षेत्र में 11 मोबाइल ढूंढकर असली मालिकों को सौंपे
Niwas, Mandla | Oct 25, 2025 थाना निवास पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुम मोबाईल की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 11 मोबाइल रिकवर कर उनके वास्त्विक मालिकों को प्रदान किये गये। थाना निवास की मोबाइल रिकवरी टीम एवं साइबर डेस्क ने कार्यवाही के दौरान विगत 02 माह में विभिन्न जिलों में समन्वय स्थापित कर निवास थाना क्षेत्र की शिकायतों में 11मोबाइल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है।