टाटीझरिया प्रखंड के अन्नदाता औने-पौने दाम में लुट रहे, धान क्रय केंद्र अब तक बंद। सरकारी व्यवस्था की सुस्ती से किसान मायूस, व्यापारी उठा रहे मजबूरी का फायदा। प्रखंड क्षेत्र के अन्नदाता इन दिनों सरकारी व्यवस्था की सुस्ती और अपनी आर्थिक मजबूरी के दोहरे मार से जूझ रहे हैं। धान की कटाई और झराई का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक सरकारी धान क्रय केंद्र बंद है।