बांसी: बांसी कोतवाली पुलिस ने कुदारन खास गांव में लगाई चौपाल, महिलाओं को नए कानून के बारे में दी जानकारी
बांसी कोतवाली पुलिस ने कुदारन खास गांव में बुधवार अपरान्ह लगभग 2 बजे एक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें महिलाओं को तमाम जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक के नेतृत्व में इस चौपाल कार्यक्रम में महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी, नए कानून की जानकारी आदि देते हुए हेल्प नंबर वितरित किया गया। समय पर हेल्प नंबर प्रयोग करने का सुझाव दिया गया।