थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव अरमराजट निवासी विनोद कुमार, जो अलीगढ़ सीआरपी में फौजी थे, की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर उनकी बटालियन के जवान पार्थिव शरीर शुक्रवार देर शाम 6 बजे करीब गांव लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद न थाना प्रभारी मक्खनपुर पहुंचे और न कोई प्रशासनिक अधिकारी, जिससे परिजन आक्रोशित हुए।