करछना: महेवा गांव के पास हाई वोल्टेज बिजली का तार अचानक टूटकर गिरने से कक्षा 2 की छात्रा झुलसी
करछना थाना के भीरपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत महेवा के पास मंगलवार शाम को हाई वोल्टेज बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गया। जिसके नीचे से गुजर रही कक्षा 2 की छात्रा श्रेया विश्वकर्मा पुत्री प्रेम शंकर विश्वकर्मा आंशिक रूप से झुलस गई। घटना के बाद घर वाले मौके पर पहुंचे उसे आनन फानन में पास के एक अस्पताल में ले गए। जहां पर इलाज चल रहा है।