कुक्षी: कुक्षी में बाग रोड नदी से किसानों के मोटर पंप चोरी, पुलिस से शिकायत, टीआई ने बदमाशों को पकड़ने की बात कही
Kukshi, Dhar | Dec 19, 2025 कुक्षी नगर के बाग रोड़ स्थित नदी से गुरुवार शुक्रवार को रात्रि में अज्ञात बदमाशों के द्वारा नदी में रखें मोटर पंप चोरी की वारदात को अंज़ाम दिया गया मामले में शुक्रवार शाम 5 बजे किसानों के द्वारा थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव को आवेदन पत्र देकर मामले की शिकायत की वारदात की सूचना मिलने पर कुक्षी पुलिस ने द्वारा मौका स्थल का निरीक्षण किया गया है